बिहार

bihar

Har Ghar Nal Jal Yojna: पटना के इस गांव में आजतक नहीं पहुंचा नल का जल, पानी के लिए मचा हाहाकार

By

Published : May 24, 2023, 2:27 PM IST

Chethol village of Masaurhi patna

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल की शुरुआत हुए तकरीबन 5 साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी मसौढ़ी के कई ऐसे गांव हैं जहां पर इस योजना की शुरुआत नहीं हो पाई है. ऐसे में प्रचंड गर्मी में कई गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. लखनौर बेदौली पंचायत का चेथौल गांव में भी योजना की शुरुआत नहीं हुई है. ऐसे में आक्रोशित गांव के लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा व विरोध प्रदर्शन किया. क्योंकि गर्मी के दिनों में गांव के सभी सरकारी चापाकल खराब हो चुके हैं. महज एक चापाकल के भरोसे 200 घर निर्भर हैं. ऐसे में रोजाना सुबह से लेकर शाम तक पानी लेने को लेकर चापाकल पर भीड़ जमा होती है. वार्ड नंबर 14 के तकरीबन 700 महादलित परिवार यहां रहते हैं जहां पर अभी तक नल जल योजना नहीं लगी है. वार्ड सदस्य रिंकी कुमारी की मानें तो प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान हैं लेकिन पंचायती राज पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details