बिहार

bihar

Holi 2023: 12 देशों से आए विदेशी मेहमानों ने खेली फूलों की होली, अमावां महल का किया दीदार

By

Published : Mar 7, 2023, 12:13 PM IST

नालंदा में विदेशी मेहमानों की होली

नालंदा: बिहार के नालंदा में विदेशी डेलीगेट्स (Foreign Delegates at Nalanda) ने देसी अंदाज में होली खेली. 12 देशों से आए 70 विदेशी मेहमानों ने अमावां महल का दीदार किया और गीतों पर झूमते हुए फूलों की होली खेली. जिले के अस्थावां प्रखंड स्थित लाल किला के नाम से प्रसिद्ध अमावां इस्टेट का किला कलाकृतियों से ओतप्रोत है. इस किला में 52 कोठरी, 53 द्वार और सात आंगन है. अमावां किला में आए 70 विदेशी मेहमानों को राजा साहव के पौत्र, प्रपौत्र और पौत्रबधू ने फूलों की माला और गमछा देकर सम्मानित किया. प्रपौत्र हर्षेन्द्र ने कहा कि इंगलैड में हमारी बहन की बहुत बड़ी कंपनी है. अधिकांश विदेशी मेहमान हमारी बहन की कंपनी के साथ जूड़े हुए हैं. विदेशी मेहमान बनारस घूमने आए थे और वहां से गया गए. हमारे आग्रह पर सभी गया से अमावां आए हैं. पहले विदेशी मेहमानों ने फूलों की होली खेली. उसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर अभिवादन किया. हरिहर नारायण प्रसाद सिंह के पौत्र हर्षेन्द्र कुमार और पत्नी रीता शाही ने कहा कि इंग्लैंड के गद्दी पर जब किंग एडवर्ड बैठे थे उस समय अमावां राज की सलतनत देखने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details