बिहार

bihar

Disneyland Fair in Patna: पाटलिपुत्र मैदान में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ, 45 दिनों तक चलेगा आयोजन

By

Published : Apr 29, 2023, 7:39 AM IST

पाटलिपुत्र मैदान में डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र मैदान में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हो गया है. खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी और बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. डिज्नीलैंड मेला का आयोजन 2001 से शुरू किया गया था और इस को सफलतापूर्वक 23 सालों से किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यहां पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. डिज्नीलैंड मेले में वर्ल्ड क्लास के झूले लगाए गए हैं. 20 प्रकार के देसी और विदेशी झूले एक ही ग्राउंड में लगाए गए हैं. जिसमें टावर झूला, मेरी कोलंबस, ड्रैगन ज्वाइंट व्हील ब्रेक डांस झूला, ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला और बच्चों के लिए राजधानी में पहली बार रेंजर झूला लगाया गया है. यह मेला रोजाना शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहेगा. मेला 28 अप्रैल से 45 दिनों तक चलेगा. इस मौके पर खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि छुट्टी के समय में लोग घूमने-फिरने का शौक रखते हैं. ऐसे में पटना में ही डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि लोगों को अपने बच्चों और परिवारों के संग घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि आधुनिक और डिजिटल युग में जो इंजॉय करने का साधन है, वह सीमित हो गया है. इस तरह का कल्चर अब खत्म होता जा रहा है लेकिन डिज्नीलैंड मेला के आयोजक ने बेहतरीन पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details