बिहार

bihar

सहरसा में डीएसपी सतपाल सिंह को श्रद्धांजलि: DIG शिवदीप लांडे और SP लिपि सिंह ने दी सलामी

By

Published : Dec 8, 2022, 3:06 PM IST

बिहार के सहरसा में डीएसपी सतपाल सिंह के शहादत दिवस माल्यार्पण किया गया है. जिले में आज गुरुवार को पुलिस लाइन में डीएसपी सतपाल सिंह के शहादत दिवस के मौके पर माल्यार्पण, सलामी के साथ ही नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में डीआईजी शिवदीप लांडे, एसपी लिपि सिंह, डीएसपी एजाज हफीज मनी, एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार, समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे. यहां पर मौजूद सभी पुलिस के जवानों और महिला जवानों ने सर्वप्रथम शहीद सतपाल सिंह को सलामी दिया है. उसके बाद डीआईजी शिवदीप लांडे ने शहीद सतपाल सिंह के स्मारक पर फूल चढ़ाए. इस शहादत दिवस पर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि आज सहरसा पुलिस लाइन में शहादत दिवस का आयोजन किया गया. डीएसपी सतपाल कुमार सिंह आज ही के दिन बनमा के इटहरी ओपी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हो गए थे. उनकी शहादत को आज हमलोग याद कर रहे हैं. देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details