बिहार

bihar

Rohtas News: हिंदी रंग मंच दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भिखारी ठाकुर रचित नुक्कड़ नाटक का मंचन

By

Published : Apr 4, 2023, 5:35 PM IST

हिंदी रंग मंच दिवस पर नुक्कड़ नाटक

सासाराम:बिहार के रोहतास जिले कि चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम की ओर से मंगलवार को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सकुंतलम नाट्य संस्था के प्रमुख कलाकार संदीप कुमार, प्रसिद्ध ठाकुर, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, नितीश कुमार द्वारा भिखारी ठाकुर रचित सांगीतमय नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई. वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत किया. इस मौके पर  संस्था द्वारा बेहतर कार्य के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में आपसी सौहार्द बरकरार रखने और हर आपदा व विपदा में एकजुटता के साथ खड़ा रहने वाला अभिनव कला संगम लोकहित में अग्रणी संस्था है, जिसके कार्यों की प्रशंसा जिला ही नहीं राज्य व देश स्तर पर भी होती है. आपको बताएं कि तीन अप्रैल 1868 की शाम भारत में पहली बार शीतला प्रसाद त्रिपाठी कृत हिंदी नाटक जानकी मंगल का मंचन बनारस में हुआ था. 8 मई 1868 के इंग्लैंड के एलिन इंडियन मेल के अंक भी उस नाटक के बारे में छपा था. इसी आधार पर पहली बार शरद नागर ने ही हिन्दी रंगमंच दिवस की घोषणा तीन अप्रैल को की थी. जीवन एक रंगमंच है और आम आदमी अलग-अलग पात्र बनकर अपने जीवन में नाटक करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details