बिहार

bihar

'तोरा भी नाम नीतीश कुमार है...?' फरियादी का नाम सुनकर हंसने लगे CM

By

Published : Nov 14, 2022, 12:19 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबाद में आज उनके ही नाम का एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. फरियादी ने कहा कि उसके पिता रसोइया के पद पर कार्यरत थे, उनका साल 2020 में निधन हो गया. मुझे कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. इसी बीच सीएम ने उसकी ओर देखकर कहा, तोरा भी नाम नीतीश कुमार है. हा हा हा हा.... बड़ा अच्छा'. इसके बाद मुख्यमंत्री बोले नाम में थोड़ा बदले हो, न दीर्घाकार की जगह हर्षआकार रखे हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा वाले अपर मुख्य सचिव को फोन लगाओ. फोन लगाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है. इसको देख लीजिए और काम करवाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details