बिहार

bihar

विधानसभा नहीं चलने देने पर BJP का हमला, बोले MLA संजीव चौरसिया- हताशा में विपक्ष

By

Published : Jun 28, 2022, 2:25 PM IST

बिहार विधानसभा की कार्यवाही (Monsoon session of Bihar Legislature) आज तीसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गयी. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हंगामे के बीच कुछ प्रश्नों का जरूर उत्तर करवाया लेकिन हंगामे से मंत्री की आवाज को दबा दिया गया. सदन शुरू होने से पहले आरजेडी, कांग्रेस एआईएमआईएम और वामपंथी दलों ने पहले सदन के बाहर और फिर सदन शुरू होने पर सदन के अंदर वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. विपक्ष की ओर से लगातार अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग की जा रही है. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया (BJP MLA Sanjeev Chaurasia ) ने कहा कि विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है जबकि जनता अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) पर सहमत है. यह योजना देश हित में है लेकिन विपक्ष हताशा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details