बिहार

bihar

आजादी के अमृत महोत्सव पर रोहतास में निकली 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 15, 2022, 9:55 AM IST

बिहार के रोहतास में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 मीटर लंबी Tiranga Yatra निकाली गई. जिले के करगहर प्रखंड के बड़हरी में ग्रामीणों और स्कूली छात्रों की ओर से 75 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. बड़हरी के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के परिसर से शुरू हुई महा तिरंगा यात्रा बड़हरी बाजार और गांव घूमते हुए थाना के पास समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में स्कूल के छात्रों के साथ 500 से अधिक ग्रामीण ने भाग लिया. इस दौरान पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया था. देशभक्ति गीत भी गूंज रहे थे. लोग सड़क के किनारे और छतों पर से अद्भुत तिरंगा यात्रा को देख रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details