बिहार

bihar

आप जानते हैं, फरक्का बांध और बराज डूबोते हैं बिहार ?

By

Published : Aug 27, 2021, 11:16 PM IST

पटना: बिहार में हर बार बाढ़ (Flood in Bihar)आती है. नदियां हर साल तबाही लातीं है. उत्तर बिहार की पहाड़ी नदियां नेपाल (Nepal) के पानी छोड़े जाने से उफान मारने लगती हैं. पूरा इलाका पानी पानी हो जाता है. तो वहीं गंगा बहाव क्षेत्र बक्सर से लेकर भागलपुर तक का इलाका गंगा के रौद्र रूप से बाढ़ग्रस्त हो जाता है. इस मसले पर लगातार फरक्का डैम (Farakka Dam)पर सवाल उठाए जाते रहे हैं. कभी सिल्ट की सफाई को लेकर तो कभी उसकी डिजाइन को लेकर. एक बार फिर जल संसाधन मंत्री ने फरक्का डैम की डिजाइन पर सवाल खड़े किए हैं. जल संसाधन मंत्री संजय झा के मुताबिक बिहार में गंगा की बाढ़ की असल वजह फरक्का डैम की डिजाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details