बिहार

bihar

नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

By

Published : Mar 9, 2021, 2:31 PM IST

बांका के बौसी में जमीन विवाद को लेकर वहां के स्थानीय ग्रामीणों और विधायक के बीच हुई नोकझोंक की पूरी कहानी का जिक्र करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि कोई भी हमसे बड़ा लाठी बाज नहीं था. अगर हम लाठी चलाने लगेंगे तो कईयों को हम झांट देंगे. हम तो लड़ाकू आदमी हैं ही, फिर रिवाल्वर मेरे पास रहता है न, जरूरत पड़ा तो ठोक देंगे. देखें पूरी रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details