बिहार

bihar

'बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट' यात्रा के तहत गोपालगंज पहुंचे चिराग पासवान, सरकार पर दिखे हमलावर

By

Published : Mar 8, 2020, 2:28 PM IST

गोपालगंजः लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों फर्स्ट बिहार फर्स्ट बिहारी यात्रा पर हैं. इस यात्रा के तहत वो पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में रविवार को उनका काफिला गोपालगंज पहुंचा. जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं उनका जमकर स्वागत किया. यहां चिराग पासवान लोगों को संबोधित करते हुए सरकार पर हमलावर दिखे. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए टोलफ्री 100 नंबर की शुरुआत की गई है. लेकिन ये पटना के बाहर काम नहीं करता है. विभिन्न विभागों में कई पद खाली पड़े हैं, सरकार रिक्तियों को क्यों नहीं भर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. इसके अलावा चिराग ने हड़ताली शिक्षकों की मांग को भी जायज बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि एलजेपी सरकार को समर्थन कर रही है, सरकार में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details