बिहार

bihar

बांका: टॉयलेट के टैंक में मिला 4 दिन से लापता बच्चे का शव

By

Published : Feb 19, 2020, 7:55 AM IST

बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के पुनसिया स्थित विजयहाट से पिछले 4 दिनों से एक बच्चा गायब था. बच्चे के गायब हो जाने की सूचना परिजनों ने बाराहाट थाने को दी थी. मंगलवार को बच्चे का शव शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. परिजन शंका को दूर करने के लिए बच्चे को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बच्चे के लापता होने की सूचना चार दिन पहले ही दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details