बिहार

bihar

Gopalganj News: 2 करोड़ 22 लाख की लागत से शुरू हुआ बांध मरम्मती का काम, युद्धस्तर पर जुटा विभाग

By

Published : Apr 5, 2023, 2:25 PM IST

गोपालगंज में बांध मरम्मती का काम शुरू

गोपालगंजः जिले के सदर प्रखण्ड के पतहरा छरकी पर 2 करोड़ 22 लाख के लागत से एंटीरोजन का कार्य शुरू हो चुका है. ताकि बाढ़ के पूर्व बांध को मजबूत किया जा सके. वही बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. ताकि बाढ़ से बांध कमजोर ना हो और बाढ़ की विभीषिका से लोग निजात पा सके. दरअसल गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है. बाढ़ की विभीषिका से यहां के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. 23 जुलाई 2021 की रात आई बाढ़ के कारण काफी कोहराम मचा था. यहां बरौली के देवापुर में बांध टूटने से जिले के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. दोबारा ऐसी नौबत ना आए उसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. बात करें सदर प्रखंड के पतहरा छरकी की तो यहां 2.3और 2.39 किलोमीटर के एरिया में एपरन कि मरमती और स्टर्ड निर्माण शुरू किया गया है, ताकि बांध के मजबूत बनाया जा सके. इसको लेकर 2 करोड़ 22 लाख रुपये का बजट तैयार कर मरमती के कार्य किया जा रहा है. मरमती का कार्य 25 फरवरी से शुरू हुआ है, 15 मई तक समाप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details