बिहार

bihar

Ban To Bajrang Dal: 'जब रावण बजरंगबली को नहीं बांध सका तो उनकी विचारधारा के लोग क्या कर पाएंगे'

By

Published : May 4, 2023, 10:46 PM IST

विजय सिन्हा

मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एक निजी कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. यहां बजरंग दल पर बैन लगाने की महागठबंधन के नेताओं की मांग पर उन्होंने कहा कि जब रावण बजरंगबली हनुमान को बांध ना सका तो यहां रावण के विचारधारा और सोच रखने वाले लोग क्या कर पाएंगे. किसी से रुकेगा नहीं. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इस बीच बिहार में भी जेडीयू नेता ने बजरंग दल को बैन करने की मांग की है. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से जद(यू) के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सूबे में बजरंग दल संगठन पर बैन लगाने की मांग की. इसके बाद राजनीति तेज है. बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि''अगर हिम्मत है तो बैन करके देख ले जनता उन्हें ही बैन कर देगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details