बिहार

bihar

पटना में अमित शाह का कार्यक्रम, सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात

By

Published : Jul 31, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) आज पटना में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन होने वाले समापन समारोह में शिरकत करेंगे. ज्ञान भवन में सुबह से ही कतार बंद होकर कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट से लेकर ज्ञान भवन तक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो पटना एयरपोर्ट से लेकर ज्ञानभवन, डाक बंगला चौराहा और जेपी गोलंबर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को पटना में कुल 800 पुलिसबल को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसके साथ ही अमित शाह के कारकेड में विशेष वाहन से ज्ञान भवन पहुंचने की व्यवस्था है. अगर हम अमित शाह के कार्यक्रम की बात करें तो रविवार को केंद्रीय मंत्री का विमान दोपहर 1:27 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगा. वहां से 3:30बजे अमित शाह ज्ञान भवन में संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के समापन समारोह में भाग लेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details