बिहार

bihar

Patna News : 'जीते जी रक्तदान और मरने के बाद देहदान करें'..सुशील मोदी ने की अपील

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 7:30 PM IST

सुशील मोदी ने की देहदान की अपील

पटना : बिहार की राजधानी पटना में प्रथम भारतीय अंगदान दिवस एवं नवम अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर संकल्प व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लोगों से अपील की है कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्र या देहदान करें, ताकि आपकी थोड़ी पहल से किसी के जीवन में अंधेरे से प्रकाश आ सके. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार मोदी, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू तथा पद्मश्री विमल जैन समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके बाद पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने भी मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया. इस मौके पर सभी संकल्पित लोगों को प्रमाणपत्र के साथ सम्मान किया गया. 
दधिची देह दान द्वारा जालान हॉल में अंतर्राष्ट्रीय देह दान व संकल्प सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने नेत्र दान करने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details