बिहार

bihar

Mother's Day 2023: मदर्स डे के अवसर पर अशोक ने बनाई कलाकृति, देखें VIDEO

By

Published : May 14, 2023, 10:48 PM IST

मदर्स डे के अवसर पर अशोक ने बनाई कलाकृति

सारणःबिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने आज मदर्स डे के अवसर पर मां की आकर्षक कलाकृति बनायी. अशोक अक्सर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. कई घंटे के कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कला कृति बनकर तैयार होती है. गौरतलब है कि अशोक अपने हाथों के हुनर से बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. यह उनका बचपन का शौक रहा है, जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है. बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट हैं और एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही वह बच्चों को पेंटिंग और मूर्तिकला भी सिखाते हैं. कला पंक्ति नाम का एक स्कूल भी चलाते हैं, जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाना सिखाया जाता है. अशोक एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. कई अवसर पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है. 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी के तेज धार में फहराने का भी कार्य करते हैं.


 

ABOUT THE AUTHOR

...view details