बिहार

bihar

chandrashekhar azad jayanti: सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति

By

Published : Jul 23, 2023, 5:18 PM IST

सारण में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति

सारणः बिहार के सारण में सैंड आर्टिस्ट अशोक ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से अमर शहीद चंदशेखर आजाद की जयंती पर बालू से आकर्षक कलाकृति बनाई है. रविवार को अशोक ने घंटो मशक्कत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनाई गई है. गौरतलब है कि सारण के अशोक नित्य नए नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. घंटों की मेहनत के बाद यह सुंदर कलाकृति तैयार होती है. उनके साथी भी साथ में काम करते हैं. वे प्रत्येक महापुरुषों और अन्य लोगों की तथा कई अन्य विषयों पर भी कलाकृति बनाते हैं. उन्हें बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे, लेकिन आज उनका मुख्य पेशा बन चुका है. बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने का ट्रेनिंग भी देते हैं. अशोक एक अच्छे गोताखोर और तैराक भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details