बिहार

bihar

Gopalganj News: सैकड़ों रसोइयों ने किया समाहरणालय का घेराव, सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2023, 3:17 PM IST

राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के जिला समाहरणालय के समक्ष राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे सैकड़ों रसोइया ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाजे बुलंद की. साथ ही 16 सौ 50 में दम नहीं दस हजार से कम नहीं नारे लगाएं. साथ सैकड़ो रसोइयों ने समाहरणालय गेट के सामने धरना देकरा आवागमन बाधित कर दिया. जिससे शहर में जाम की स्थिति उतपन्न हो गई. दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक-एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए रसोइयों ने अपनी आवाजे बुलंद की है. इस दौरान रसोइया द्वारा मिंज से एक विशाला जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में काम कर रहे रसोइयों द्वारा किये गए प्रदर्शन को लेकर सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details