बिहार

bihar

Bihar politics : जदयू और बीजेपी के बी टीम के आरोपों पर प्रशांत किशोर का तीखा हमला, दोनों दलों पर साधा निशाना

By

Published : Jul 11, 2023, 11:14 PM IST

Etv Bharat

समस्तीपुर: क्या जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर जेडीयू या फिर बीजेपी के बी टीम हैं. दोनों दलों के इन आरोपों पर भड़के प्रशांत किशोर ने जेडीयू और बीजेपी पर तीखा हमला किया. कहा किसी नेता की हिम्मत नहीं कि बिहार की सड़कों पर चलें. अपने जन सुराज यात्रा के चरण में समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्ष पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि हम नीतीश कुमार की बी टीम हैं और नीतीश कुमार की पार्टी वाले हमें भाजपा की बी टीम बता रहे हैं. पहले यह दोनों दल आपस में तय करें की हम किसके बी टीम हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हम अपना घर परिवार व सभी सुख सुविधा को छोड़ बीते 9 महीनों से गांव-गांव पैदल चल रहे हैं. किसी नेता की हिम्मत नहीं कि बिहार की सड़कों पर चले. गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीते साल के 2 अक्टूबर से ही जनसुराज यात्रा पर हैं. वैसे स्वास्थ्य कारणों से इस यात्रा को उन्होंने बीते 15 मई को समस्तीपुर के मोरवा पहुंच कुछ दिनों के लिए स्थगित किया था. वही एक बार फिर समस्तीपुर से ही उन्होंने आगे की यात्रा शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details