बिहार

bihar

Purnea News: जमीन विवाद में घायल आदिवासी युवक से मिले पप्पू यादव, कांग्रेस पर निकाली भड़ास

By

Published : May 26, 2023, 8:34 AM IST

आदिवासी घायल युवक को देखने पहुंचे पप्पू यादव

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी के दौरान घायल आदिवासी युवक से मिलने के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने घायल युवक और उसके परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने इस पूरे मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है, वहीं आदिवासियों में भी इसे लेकर खासी नाराजगी है. पप्पू यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जमीन विवाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष की ओर से आदिवासियों पर गोली चलवाई जाती हैं, दूसरी तरफ इस प्रकरण के कुछ ही देर बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया जाता है. राजनीति में जब तक ऐसे लोगों को अवसर दिया जाएगा,  ऐसी घटनाएं होती ही रहेंगी. जीएमसीएच पहुंचे जाप सुप्रीमो ने गोलीबारी में घायल सूरज कुमार उरांव के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की बात कही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शहर के ब्रोकरों को चुनौती देते हुए कहा कि शहर के सारे ब्रोकर एक तरफ खड़े हो जाएं और वे गरीबों और आदिवासियों के साथ खड़े रहेंगे और अकेले इनकी लड़ाई लडेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details