बिहार

bihar

Bihar Shikshak Niyojan: पटना में नई शिक्षक नियमावली का विरोध, नियोजित शिक्षकों ने प्रति जलाकर की नारेबाजी

By

Published : Apr 11, 2023, 8:18 PM IST

पटना में नई शिक्षक नियमावली का विरोध

पटनाः बिहार में पटना में नई शिक्षक नियमावली का विरोध हो रहा है. कई जगह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है तो कहीं नई शिक्षा नियमावली की प्रति को जलाकर विरोध जताया जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों के तमाम प्रखंडों में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने नई नियमावली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की. नई शिक्षक नियमावली के प्रति को जलाकर विरोध जताया. मसौढ़ी प्रखंड और धनरूआ प्रखंड में सभी नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नियोजित शिक्षकों ने कहा है कि पूर्व से कार्यरत शिक्षक सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे कि नई नियमावली के साथ ही उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा. सत्तारूढ़ दल द्वारा समान काम समान वेतन और पुरानी पेंशन देने के लिए चुनाव में किए गए वायदे को सरकार पूरा करेगे, लेकिन नई नियमावली से नए संवर्ग का जन्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details