बिहार

bihar

Sanatan Dharma Row: 'सनातन धर्म किसी के बाप की बपौती नहीं' उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भाजपा MLC

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 8:59 PM IST

सनातन धर्म विवाद

पटनाः जहां एक तरफ तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब पूरे बिहार से लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. बिहार बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार सोनी ने तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि के बयान पर हमला किया है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि आज भी देश में कुछ अंग्रेज के तलवे चाटने वाले लोग बचे हुए हैं, जो इस तरह के बयान दे रहे हैं. जीवन कुमार सोनी ने कहा कि किसी बाप की बपौती नहीं जो सनातन धर्म को खत्म कर दे. पहले भी अंग्रेज और मुगलों का राज देश में रहा और हमारे सनातन धर्म को खत्म करने का प्रयास किया गया, लेकिन क्या हाल हुआ वह पूरे देश की जनता को पता है. इसका इतिहास भी गवाह है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस तरह का बयान देने से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी और तमाम अंग्रेज के तलवे चाटने वाले लोग आज इकट्ठा होकर देश में अलग ही माहौल बना रहे हैं. देश की जनता को सब कुछ पता है और जनता जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details