बिहार

bihar

Chapra News : छपरा सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल केवल कागजों पर, ऑक्सीजन प्लांट में लटका है ताला

By

Published : Apr 10, 2023, 2:36 PM IST

छपरा सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल

छपरा: पूरे बिहार में करोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है, इसी को लेकर आज पूरे बिहार के जिला अस्पतालों में मॉक ड्रिल का विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें करोना को लेकर सदर अस्पताल कितने तैयार हैं इसका जायजा लिया गया, लेकिन छपरा में मॉक ड्रिल एक बार फिर कागजों पर ही हुआ. यहां पर कोई विशेष तैयारी देखने को नहीं मिली. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने दावा किया हमारी तैयारी पूरी है लेकिन दावे और हकीकत में खासा फर्क नजर आया. इसको लेकर छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सत्यदेव सिंह ने कहा की करोना के संभावित आगमन को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमारी सभी तैयारी पूर्ण है. लेकिन जब इसकी हकीकत जानने का प्रयास किया गया तो जितना दावा किया गया था इस स्थिति बिल्कुल ही उसके उलट थी और कहीं भी कोई तैयारी दिखाई नहीं पड़ी जहां तक बात ऑक्सीजन प्लांट की है जो ऑक्सीजन प्लांट तो चल रहा था लेकिन उसमें बाहर से ताला लटका हुआ था इसके साथ ही जीएनएम हॉस्पिटल के बगल वाली बिल्डिंग में कोविड वार्ड बनाने की बात कही गई थी लेकिन वहां किसी तरह की कोई तैयारी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details