बिहार

bihar

Fire In Nalanda: राजगीर वैभारगिरी पहाड़ पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौजूद

By

Published : Apr 17, 2023, 1:45 PM IST

राजगीर वैभारगिरी पहाड़ पर अचानक लगी भीषण आग

नालंदाः बिहार के नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वैभारगिरी पहाड़ पर अचानक आग लग गई. यह आग वैभारगिरी पर्वत श्रृंखला के करीब 3 किमी के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया और पहाड़ी के उपर आसमान में धूएं के बादल छा गए और जलती आग पेड़ पौधों की भूखंड क्षेत्र में फैल गई. वहीं यह अगलगी दूर से हीं लोगों को आंखों से नजर आ रही थी. देर रात तक आग की लपटे पहाड़ पर उठती रही. कल रविवार को रात में ही नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी नालंदा विकास अहलावत एवं जू सफारी राजगीर के निदेशक हेमंत पाटिल स्वंय राजगीर में कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, आग लगने के कारण पहाड़ पर विभिन्न प्रकार के दूर्लभ जड़ी बूटियों तथा कई प्रजातियों के पेड़ पौधे जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. लोगों की मानें तो पर्वतीय अगलगी की घटना प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में होती है. अभी गर्मी के शुरूआती मौसम में ही पहाड़ पर आग लगने की घटना शुरू हो गई है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पानी की पहुंच से बाहर होने के कारण झाड़ियों एवं हरि पतियों के सहारे आग बुझाने का कार्य होता है, जिसके कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लगता है. विभाग ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के कारण पेड़ों की टहनियों में आपसी घर्षण के कारण चिंगारी उत्पन्न हो या तेज हवा के कारण आपस मे पत्थरों के टकराने के कारण भी आग लग सकता है. उन्होंने किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की संभावना से इनकार किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details