बिहार

bihar

Liquor ban in Bihar: 'शराबबंदी ठीक लेकिन अधिकारी कर रहे हैं गड़बड़ी'.. अजीत शर्मा

By

Published : Mar 17, 2023, 3:51 PM IST

अजीत शर्मा

पटना: बिहार विधान मंडल में आज मद्य निषेध विभाग का बजट पेश किया गया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के समीक्षा की बात करते नजर आते थे, लेकिन आज अजीत शर्मा का सुर बदला बदला दिखा. अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, अच्छी बात है लेकिन शराबबंदी पूरी रूप से सफल नहीं है. निश्चित तौर पर इस को लेकर अधिकारी दोषी हैं. हम शुरू से कहते रहे हैं कि शराबबंदी अच्छी बात है लेकिन उसे पूरी तरह से सफल करना जरूरी है. बिहार में पुलिस प्रशासन और कई अधिकारी ऐसे हैं जो शराबबंदी को पूरी तरह से सफल नहीं होने दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अधिकारी को चिह्नित करें और उस पर कार्रवाई करें उसके बाद ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी.  इससे पहले कई बार अजीत शर्मा ने बिहार में शराबबंदी का विरोध किया था और कहा था कि शराबबंदी यहां पर सफल नहीं है इसीलिए बिहार सरकार को इस को लेकर समीक्षा करनी चाहिए लेकिन आज कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा शराबबंदी को लेकर कहीं से भी समीक्षा करने की बात करते नजर नहीं आए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details