बिहार

bihar

RJD Iftar Party: चिराग पासवान बोले- 'लालू जी से परिवारिक रिश्ता है'..बेटी के जन्म की तेजस्वी को दी बधाई

By

Published : Apr 9, 2023, 10:16 PM IST

आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए चिराग पासवान

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में  10 सर्कुलर रोड में राबड़ी आवास पर रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें एलजेपीआर के सांसद चिराग पासवान भी पहुंचे. उनका आना चर्चा का विषय था. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में मौजूद रहे. सबसे पहले उन्होंने आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर छूकर प्रणाम किया. उसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने स्वागत किया और गले भी लगाया. मौके पर मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं का चिराग ने अभिवादन किया. मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने कहा कि हमारा संस्कार है. जब हम मुख्यमंत्री जी से मिलते हैं. पैर छूकर प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हैं. उन्होंने कहा कि लालू परिवार से पुराना रिश्ता है. आना जाना लगा रहता है और इफ्तार पार्टी में आए हैं. भतीजी हुई है तेजस्वी जी से मिले भी नहीं थे. आज इसी बहाने मिल भी लिए और बधाई भी दे दी है. कोई ऐसी बात नहीं है. हमारे पिताजी भी रहते थे तो लालू परिवार से अच्छा रिश्ता रखते थे और उसे हम निभा रहे है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details