बिहार

bihar

Purnea News: 'देश में वैश्यों की जनसंख्या 60%, उस हिसाब मिले टिकट', महासम्मेलन में गिरीश संघी की मांग

By

Published : Apr 7, 2023, 11:10 PM IST

पूर्णिया में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा सदस्य गिरीश संघी भी पहुंचे. गिरीश संघी ने देश की जनसंख्या में वैश्य समाज 60 प्रतिशत है, इसलिए हमें प्राथमिकता दी जाए और चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी जाए. 2024 चुनाव को ले वैश्य समाज अपनी एकजुटता दिखाएगी. गिरीश ने बताया कि इस सम्मेलन के जरिए समाज के अलग-अलग घटक को जोड़ना है. समाज के मनोबल को बढ़ाना है. राजनीतिक में भी भागीदारी बढ़ानी है. जिस तरह वैश्य समाज की संख्या है, उस अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा. जब तक शक्तिशाली नहीं होगा, तब तक कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता. वैश्य समाज के लोग मूल रूप से व्यवसाई वर्ग से आते हैं, जो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं. लोगों को जागृत कर प्रतिनिधित्व करना है. इस सम्मेलन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details