बिहार

bihar

buxar news:दलित महिला को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की दी चेतावनी, अश्विनी चौबे बोले, 'आरोपी की हो गिरफ्तारी'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 11:07 PM IST

बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

बक्सर: बिहार की राजधानी पटना में दबंगों ने कथित रूप से महादलित महिला के मुंह में पेशाब कर देने घटित मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार सरकार पर जमकर बरसे. दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि खुसरूपुर थानाक्षेत्र की घटना मानवता को तार-तार कर देनेवाली है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को चलाने वालों को दुराचारी, अत्याचारी और राक्षस की संज्ञा देते हुए उस दलित महिला को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां स्थिति को जानने और समझने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की एक टीम गई थी. अश्विनी चौबे ने मांग की है कि आरोपी दबंग की तुरंत गिरफ्तारी करें. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में महादलित महिलाओं के साथ नीतीश सरकार शोषण कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details