बिहार

bihar

Fire In Nalanda: 3 दिन बाद 5 जिले के 36 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू, राजगीर वैभारगिरी पहाड़ पर लगी थी आग

By

Published : Apr 18, 2023, 8:59 PM IST

नालंदा के वैभारगिरी पहाड़ पर आग

नालंदा:बिहार के नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वैभारगिरी पहाड़ी वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग को बुझाने में 5 जिलों की 36 दमकल की गाड़ियां लगीं. जिसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. सावधानी बरतने के लिए लगभग 150 वनकर्मी पूरे वन क्षेत्र में तैनात हैं और 50 मजदूरों को भी रिजर्व रखा गया है. इसके लिए फायर ब्रिगेड का दस्ता और पदाधिकारी राजगीर में कैंप कर रहे हैं. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा और वन प्रमंडल पदाधिकारी ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन राजगीर के वन क्षेत्र में लगी आग की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जंगल-पहाड़, खेत-खलिहान, घर-बार में अगलगी की जानकारी होने पर तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06112 233168 पर सूचित करें. उन्होंने बताया कि यह आग जंगली झाड़ियों में कोणार्क नगर से जरासंध का अखाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर लंबाई के लीनियर पैच में लगी थी. जिसे सोमवार सुबह तक नियंत्रित कर लिया गया था. सोमवार को दोपहर बाद पछुआ हवा के प्रभाव के कारण चार-पांच जगहों पर फिर से आग सुलग गई. जिसे शाम तक पुनः नियंत्रित कर लिया गया. मंगलवार को दोपहर में फिर से एक जगह आग सुलगने की सूचना मिली. जिसे वन कर्मियों द्वारा तत्काल ही नियंत्रित कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details