बिहार

bihar

लखीसराय: रसोइया संघ का वेतन बढ़ाने के लिए प्रदर्शन, उचित वेतन देने की सरकार से मांग

By

Published : Jul 20, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

लखीसराय में रसोइया दीदी (Protest Of Cook Didi In Lakhisarai) ने वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. जिले के पचना रोड स्थित नया बाजार से रसोइया दीदीयों ने जुलूस निकाल कर वेतन मांग को लेकर बड़ा प्रर्दशन किया. रसोइया दीदीयों ने सीआईटीयू के बैनर तले बिहार राज्य मिड डे मिल वर्क्स संघ (Bihar State Mid Day Mill Works Association) के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर उग्र जूलूस निकाला और जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में प्रोटेस्ट किया. स्कूलों में मिड डे भोजन बनाने के लिए रसोइया दीदी कार्यरत हैं, लेकिन इनकी मजदूरी अधिक नहीं है. अपनी वेतन की बढ़ोतरी को लेकर इन्होंने प्रर्दशन किया. जिसमें 1650 रूपये मानदेय की जगह उचित वेतन देने के साथ-साथ आजीवन रसोइया कर्मी घोषित करने सहित अन्य मांग शामिल है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details