बिहार

bihar

Madhubani News: झंझारपुर में अमित शाह की जनसभा को लेकर BJP ने झोंकी ताकत, 16 को करेंगे जनसभा को संबोधित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 10:41 PM IST

झंझारपुर में अमित शाह की जनसभा को लेकर प्रेस वार्ता

मधुबनी:बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा की शुरुआत हो चुकी है. झंझारपुर में 16 सितम्बर को मेरा मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान और नीतीश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि झंझारपुर में देश की गृहमंत्री का पहली कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें लाखों आम जनता पहुंचने वाले हैं. ये मिथिला वासियों के लिए गौरव की बात है. मेरा मेरा मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री अमित शाह जी जनता को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे. वहीं स्थानीय विधायकसह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मिथिला में गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला कार्यक्रम है.जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था यातायात की व्यवस्था की गई है. अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details