बिहार

bihar

Lakhisarai News : 11 साल से फरार हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार, ट्रेन में हथियार लूटने और हत्या का दर्ज है मामला

By

Published : Mar 22, 2023, 7:56 PM IST

लखीसराय में हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा गिरफ्तार

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने हार्डकोर नक्सली डोमन कोड़ा पिता नाथू कोड़ा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तार नक्सल प्रभावित इलाका के शीतला कोड़ासी जंगल से किया गया है. वह नक्सली एरिया कंमाडर प्रवेश दा और अरविंद कोड़ा का करीबी है. लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसकी गिरफ्तारी की गई है. चानन और कजरा में तीन बड़े कारनामें दर्ज हैं. हार्डकोर नक्सली पिछले 2013 से ही फरार था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के ऊपर वर्ष 2013 में दो मामले जिसमें एक धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को कुन्दर हाॅल्ट के पास ट्रेन रोककर हमला कर तीन पुलिस कर्मियों के हथियार लूट लिया था. उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी. वहीं 2014 में कजरा थाना के नरोत्तमपुर स्थित एसएसबी कैम्प में आपराधिक षंडयत्र के तहत हथियार से लैश होकर धावा बोलकर बम से स्कूल के छात्रावास भवन और किचेन शेड को उड़ाने का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details