बिहार

bihar

Patna News : छात्र की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, सीबीआई जांच की मांग

By

Published : Mar 22, 2023, 11:09 PM IST

पटना में छात्र की हत्या पर कैंडल मार्च

पटना: बिहटा में छात्र तुषार की निर्मम हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने निकाला कैंडल मार्च निकाला. बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राजकिशोर पंडित के इकलौते पुत्र तुषार कुमार के अपहरण के बाद निर्मम हत्या के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने मृतक के घर से होते हुए कन्हौली बाजार और उसके बाद बिहटा चौक और डोमनिया पुल तक कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद के अलावा हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल थे. मृतक के पिता राजकिशोर पंडित भावुक मन से कहा कि पुलिस छुपा रही है. मुझे न्याय चाहिए और सीबीआई से जांच कर गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार को फांसी की सजा मिले. तभी मेरे बच्चे की आत्मा का शांति मिलेगी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद कहा कि हमारे पार्टी के विधायक और तमाम लोगों ने सरकार से जवाब भी मांगा है लेकिन जवाब नहीं दिया गया. विधान परिषद हो या विधानसभा में इस घटना को लेकर सवाल भी उठाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details