बिहार

bihar

किसानों की ऋण माफी के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जनता दरबार पहुंचे समस्तीपुर के किसान

By

Published : Feb 21, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

पटनाः सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगा था. दरबार के बाहर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवर के साथ पहुंचे समस्तीपुर के गौरी शंकर मिश्रा किसान हैं. किसानों की ऋण माफी के लिए नीतीश कुमार के नाम से गंगाजल लेकर जनता दरबार में गुहार लगाने आए थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर किसानों की ऋण माफी कराना चाहते थे. गौरी शंकर मिश्रा का कहना है कि सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 22 दिनों में पैदल पटना पहुंचे हैं. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर आम तौर पर लोग देवघर जाते हैं लेकिन गौरी शंकर मिश्रा पटना आए हैं. गौरी शंकर मिश्रा का कहना है कि गांधी मैदान में प्रशासन से जगह मांगी थी लेकिन प्रशासन ने जगह नहीं दिया. अब किसी मंदिर में ही गंगाजल को डालेंगे. गौरी शंकर मिश्रा ने भी कर्ज लिया है और 80000 कर्ज हो गया है. वे चाहते हैं कि उनके साथ सभी किसानों का ऋण माफ हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details