बिहार

bihar

Bettiah Crime News: बेतिया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में खिड़की तोड़कर 15 लाख की ज्वेलरी लेकर भागे

By

Published : Mar 26, 2023, 3:46 PM IST

बेतिया में भीषण चोरी की घटना हुई है. एक आभूषण दुकान से 15 लाख रुपये के गहने लेकर चलते बने. अज्ञात चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर घटना को अंजाम दिया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार स्थित अमन ज्वेलरी दुकान की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेतिया आभूषण दुकान में चोरी
बेतिया आभूषण दुकान में चोरी

बेतिया आभूषण दुकान में चोरी

बेतिया:बिहार के बेतिया में एक आभूषण दुकान में भीषण चोरी की घटना (Theft in a jewelery shop in Bettiah ) हुई है. चोरों ने आभूषण की दुकान में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर लगभग 15 लाख के गहने पर अपना हाथ साफ किया है. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार स्थित अमन ज्वेलरी दुकान की है.पीड़ित दुकानदार की सूचना पर बैरिया थानाध्यक्ष प्रणव कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bettiah Crime News: होली में दोस्त के घर से खाना खाकर लौट रहे व्यवसायी को गोदा चाकू, बदमाशों ने मांगी थी रंगदारी

खिड़की और दरवाजा तोड़कर गहने उड़ाये:घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे की खिड़की और दरवाजा तोड़कर लगभग 15 लाख की ज्वेलरी व 10 हजार रुपये नगद चोरी कर भाग गये. पीड़ित दुकानदार विजय सोनी ने बैरिया थाना में आवेदन देकर बताया है कि देर शाम दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया.
दुकान का सारा सामाम बिखरा पड़ा था:रविवार सुबह जब वह अपने ज्वेलरी दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान का दरवाजा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर अंदर से बंद कर दिया गया था. जब दुकान नहीं खुल रहा था तो दुकानदार ने खिड़की की तरफ जाकर देखा तो दुकान के अंदर का अलमीरा खुला हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना बैरिया थानाध्यक्ष को दी.
"आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. दुकान के अगल-बगल लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. ताकि कोई ठोस सबूत मिल सके."-प्रणव कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details