बिहार

bihar

बेतिया: SP ने चनपटिया थाने का किया औचक निरीक्षण, कहा- लंबित मामलों का जल्द करें निपटारा

By

Published : Sep 23, 2020, 12:53 PM IST

बेतिया में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने चनपटिया थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में लंबित पड़े सभी मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया.

police sation inspection
थाने का निरीक्षण

बेतिया:जिले में कार्यभार संभालने के दूसरे दिन एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कई थानों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के बीच बेतिया एसपी चनपटिया पहुंचे. जहां उन्होंने एसीएसटी थाना और चनपटिया थाने का जायजा लिया.

थाने का निरीक्षण
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और थानों में पेंडिंग पड़े मुकदमे और उनके फाइलों की जांच की जा रही है. जिससे कि कोई भी लंबित मामला हो उसको जल्द से जल्द निपटाया जा सके.

आरोपियों की हो जल्द गिरफ्तारी
एसपी ने सभी चनपटिया थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जितने भी लंबित मामले हैं उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाए. उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से काम करने की हिदायत दी. एसपी ने कहा कि फरार आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. वारंटियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details