बिहार

bihar

बेतिया: लूटी गई पिकअप कुछ ही घंटे में बरामद, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2021, 9:34 PM IST

बेतिया पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गोपालपुर से हथियार के बल पर लूटी गई पिकअप को कुछ ही घंटों में ही बरामद कर लिया है. पुलिस लूट कांड में शामिल एक अपराधी को लोडेड देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.

बेतिया
बेतिया

बेतिया: बेतिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी कर गोपालपुर से हथियार के बल पर लूटी गई पिकअप वैन को कुछ ही घंटों में बरामद किया है. साथ ही लूटकांड में शामिल एक अपराधी को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है और कांड में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामले पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि लूट की पिकअप के साथ रविंद्र दास उर्फ निरंजन गिरी उर्फ बाबा उर्फ नागा बाबा को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र के छोटा गुलरिया गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि तीन बदमाशों ने मिलकर लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. इसमें शामिल दो अन्य की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: एक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर

भाडे़ पर लिया था पिकअप वैन, चालक को बंधक बना कर लूट लिया
बता दें कि बदमाशों ने गाय लाने के बहाने पिकअप को गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनाडीह गांव जाने के लिए भाड़ा किया था. चालक चैलाभार निवासी अशरफ रविवार की रात तीनों आरोपियों के साथ पिकअप लेकर पुरैनाडीह जा रहा था. तभी पुरैनाडीह गांव के समीप तीनों बदमाशों ने हथियार के बल पर चालक को जबरन रोक लिया. मारपीट कर उसे एक पेड़ से बांध दिया और सेलफोन, पांच हजार रुपये व पिकअप लेकर सिकटा की ओर फरार हो गए. उनके भागने के बाद चालक किसी तरह बंधन मुक्त हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही एसपी ने सदर व नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की. जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच की जाने लगी. इसी दौरान कगली पुलिस पिकअप की बरामदगी की. पिकअप पर सवार दो बदमाश फरार हो गए. जबकि रविंद्र दास हथियार सहित पकड़ा गया. उसके पास से चालक से लूटे गए सेलफोन भी जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details