बिहार

bihar

बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

By

Published : Jun 7, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:46 AM IST

बिहार के बगहा में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident In Bagaha) हुआ है. जहां एक अनियंत्रित कार घर में घुस गई और कई लोगों को कुचल डाला. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

road Accident in Bagaha
road Accident in Bagaha

बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आई है. जहां एक अनियंत्रित ब्रेजा कार घर में घुस गई और कई लोगों को कुचल डाला. हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित 2 बच्चों की मौत (3 People Died Crushed By Car) हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र (Chautarwa police station) के बहुअरवा गांव की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

बेकाबू होकर फूस की झोपड़ी में घुसी कारःबताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सात बजे बहुअरवा गांव के पास वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने सड़क किनारे तेज रफ्तार ब्रेजा कार बेकाबू होकर एक फूस की झोपड़ी में घुस गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःसारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामः इधर, हादसे के बाद परिजनों में चीखपुकार सुनकर लोगों की भीड़ वहां जुट गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है. बता दें कि आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया है. पुलिस कार चालक और उसके मालिक के बारे में जानकारी लगाने में जुटी है.

NH 727 पर आए दिन बरपा है तेज रफ्तार का कहरःबता दें कि NH 727 बगहा गोरखपुर मुख्य सड़क पर आये दिन तेज रफ़्तार के कहर जारी है. इसके बाद भी सड़क पर वाहनों से चलने वाले इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं. बीती रात ही एक स्कूटी सवार ने दो महिलाओं को ने रौंद दिया था. जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, बीते दिनों धर्मकता में भी एक तेज रफ़्तार वाहन ने कईयों की जान ले ली थी, उस हादसे में भी कई लोग जख्मी हुए थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details