बिहार

bihar

शराबकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल और पर्यटन मंत्री के बेटे का जमकर विरोध

By

Published : Nov 8, 2021, 10:34 PM IST

पश्चिमी चंपारण के नौतन प्रखंड में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया के सासंद संजय अग्रवाल और पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे का लोगों ने जमकर विरोध किया. जिसके चलते उन्हें वहां से वापस जाना पड़ा.

विरोध
विरोध

पश्चिमी चंपारण: प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक सप्ताह के भीतर जहरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत ( Poisonous Liquor Death in Bihar ) से लोगों में आक्रोश है. पश्चिमी चंपारण के नौतन प्रखंड में जहरीली शराब से हुई मौतके बाद मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और पर्यटन मंत्री के पुत्र पहुंचे. जिनका गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान संजय जायसवाल से लोगों ने सवालों की बौछार कर दी. जिसके बाद उन्हें वहां से निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें- शराबकांड पर CM नीतीश के तेवर तल्ख.. अब कुछ भी करने को हैं तैयार.. 16 के बाद 'लापरवाह' अफसरों पर लेंगे एक्शन

बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सासंद संजय जायसवाल बेतिया से सांसद भी हैं. वह अपने संसदीय क्षेत्र में हुई शराब से मौत के चलते, सोमवार को वह मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत गये थे. जहां लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया और जमकर हंगामा करते हुए, सवालों की झड़ी लगा दी. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का रटारटाया जवाब दिया की कार्रवाई होगी और सरकार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान लोग लगातार उनसे जवाब सवाल करते रहे, जिससे परेशान होकर वहां से निकल लिये.

देखें वीडियो

इस दौरान लोगों को सांत्वना देने पहुंचे पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे को भी लोगों ने घेरा लिया और उनका भी जमकर विरोध किया. जिसके बाद किसी तरह संजय जयसवाल और मंत्री पुत्र वहां से निकले. बताया जा रहा है कि सासंद संजय जायसवाल नौतन के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद उनके परिजनों ने लिफाफे में भरकर पांच हजार रुपए की राशि मृतकों के परिजनों को दिए. इसको देख ग्रामीण भड़क और उनकी गाड़ी का घेराव करते हुए जमकर बवाल काटा.

ग्रामीणों की माने तो सासंद द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि देने की बात कहीं. बस इतना कहा कि सरकार शराब बंदी को लेकर समीक्षा कर रही है और दोषियों के पर कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि नौतन प्रखंड का दक्षिणी तेलहुआ पंचायत पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश अध्यक्ष के लोकसभा क्षेत्र में है. इसी गांव में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत हुई. जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को नीतीश का जवाब: हम क्या बनाए हुए थे आपको... फिर भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई

ABOUT THE AUTHOR

...view details