बिहार

bihar

RLSP की एकदिवसीय यात्रा हुई समाप्त, कुशवाहा ने लोगों को दी ऐसी सलाह

By

Published : Dec 26, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:23 PM IST

यात्रा की शुरुआत करने से पहले रालोसपा सुप्रीमो गांधी संग्रहालय गए. जहां उन्होने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और महात्मा गांधी को नमन किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की.

RLSP
RLSP

मोतिहारी: जिले में गुरुवार को रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा के लिए निकले. इस यात्रा को उन्होंने बेतिया पहुंचकर खत्म किया. कुशवाहा ने सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों से बातचीत की. साथ ही सलाह देते हुए कहा कि पूरी जानकारी के बाद ही विरोध और समर्थन करें. इसके बाद कुशवाहा बेतिया के लिए निकल गए.

गांधी स्मारक में कुशवाहा

समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा समाप्त
रालोसपा की ओर से आयोजित समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा बेतिया जिले में शाम को समाप्त किया गया. इसके तहत कुशवाहा ने लोगों को बताया कि सीएए और एनआरसी को समझना बहुत जरूरी है.

यात्रा में कार्यकर्ता के साथ उपेंद्र कुशवाहा

कुशवाहा ने किया बेतिया में यात्रा का समापन
यात्रा की शुरुआत करने के पहले रालोसपा सुप्रीमो गांधी संग्रहालय गए. जहां उन्होने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और महात्मा गांधी को नमन किया. जिसके बाद कुशवाहा महात्मा गांधी के पास के चरखा पार्क पहुंचे. जहां से ही उपेंद्र कुशवाहा ने समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए और इस एकदिवसीय यात्रा का समापन बेतिया में किया गया.

रालोसपा की एकदिवसीय यात्रा हुई समाप्त
Intro:"समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत करते हुए रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले सीएए और एनआरसी के बारे में बारीकी से जान लें।उसके बाद हीं इस कानून के समर्थन और विरोध में सड़क पर उतरे।"

मोतिहारी।नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने के बाद देशवयापी विरोध प्रदर्शनों के बीच विरोधी दल भी सीएए को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ समझो,समझाओ और देश बचाओ जागरुकता यात्रा की शुरुआत गुरुवार से की है।यात्रा की शुरुआत पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी के चरखा चौक से की।रालोसपा की यह जागरुकता यात्रा मोतिहारी से चलकर तुरकौलिया,अरेराज होते हुए बेतिया जाएगी।


Body:"सीएएऔर एनआरसी को समझने के बाद इसका विरोध या समर्थन करें"

वीओ...1...समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत के समय आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएए और एनआरसी के बारे में पहले बारीकी से आप जान लें।उसके बाद हीं इस कानून के समर्थन और विरोध में सड़क पर उतरे।उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के बेरोजगारी,अपराध और चौपट शिक्षा व्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून को लागू किया गया है।उन्होने कहा कि इस कानून से सबसे ज्यादा नुकसान भूमिहीन,अशिक्षित,दलित और गरीब लोगों को होगी।इसलिए इस कानून के बारे में लोगों को समझाकर इसका विरोध करने वह निकले हैं।

बाईट.....उपेंद्र कुशवाहा.....रालोसपा सुप्रीमो


Conclusion:"यात्रा शुरु करने के पूर्व महात्मा गांधी को किया नमन"

वीओएफ...यात्रा शुरु करने के पूर्व रालोसपा सुप्रीमो गांधी संग्रहालय गए।जहां उन्होने गांधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और महत्मा गांधी को नमन किया।गांधी स्मारक के पास महात्मा गांधी को ध्यान कर उपेंद्र कुशवाहा चरखा पार्क पहुंचे।जहां से उपेंद्र कुशवाहा ने समझो,समझाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की।इस यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Last Updated : Dec 26, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details