बिहार

bihar

बगहा दौरे पर रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे, कार्यकर्ताओं के साथ की कोर कमिटी की बैठक

By

Published : Jan 3, 2023, 8:07 PM IST

रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे बगहा दौरे (Minister of State for Railways On bagaha) पर हैं. वे यहां दो दिनों तक रहकर पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ कोर कमिटी की बैठक की. पढ़ें पूरी खबर...

रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे
रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे

बगहा में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में रेल राज्य मंत्री

बगहा:लोकसभा चुनाव के तहत मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर रेल राज्य मंत्री (Rao Saheb Patil Danve on Bagaha tour) राव साहेब पाटिल दानवे दो दिवसीय दौरे पर बगहा पहुंचे. वे कार्यकर्ताओं के साथ कोर कमिटी की बैठक की. इस बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. सरकार के विकासात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई गई.

ये भी पढ़ें : परिवारवाद पर वोट की चोट से प्रहार, BJP के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली करारी हार

पार्टी कार्यालय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री:दरअसल इस कार्यक्रम को बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल राज्यमंत्री पहुंचे हैं. बगहा पहुंचने के बाद पार्टी कार्यालय में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद बगहा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

"आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बगहा आया हूं. बगहा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सरकार के विकासात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति बनाई गई. रेलवे की जमीन पर कब्जा और जीआरपी व आरपीएफ द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा."-राव साहेब पाटिल दानवे, रेल राज्य मंत्री

बंद पड़ी ट्रेनों का होगा परिचालन:बगहा भाजपा जिला कार्यालय में रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कहा कि बंद पड़ी अधिकांश ट्रेनों के परिचालन को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा बंद पड़ी रेल योजनाओं को भी एक बार फिर से चालू की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि बगहा में रेलवे का संपर्क और मजबूत किया जाएगा. अगामी चुनाव को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई:रेल राज्यमंत्री ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण और रेल प्रशासन द्वारा अवैध वसूली के मुद्दे पर अधिकारियों से बात की और कार्रवाई करने की बात भी कही. बता दें की बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के अधिकांश स्टेशनों की जमीन पर अतिक्रमण है. जीआरपी व आरपीएफ द्वारा अवैध वसूली की शिकायत रेल राज्य मंत्री को मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details