बिहार

bihar

VIDEO: बालिग होने के लिए 6 साल इंतजार, फिर भागकर कर ली शादी, बोली- प्यार मोहब्बत जिंदाबाद

By

Published : Aug 25, 2021, 10:56 AM IST

champaran
champaran

बिहार के बेतिया से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक मुंहबोली बुआ अपने भतीजे से शादी करने के लिए 6 साल तक इंतजार किया और बालिग होते ही वह घर से भागकर प्रेमी से शादी कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) में अनोखी शादी देखने को मिली. यहां पर एक मुंहबोली बुआ ने परिवार वालों के विरोध के बावजूद अपने भतीजे से शादी ( Love Marriage ) रचा ली. अब यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, बेतिया के रामनगर थाना इलाके के वार्ड नंबर 20 ( गोला बाजार ) के रहने वाले आदित्य पटेल 6 साल पहले नरकटियागंज अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था. वहीं पर शिवगंज मोहल्ले की रहने वाली आंचल पटेल से आंखे चार हो गया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी

फिर दोनों ने एक दूसरे को अपना-अपना नंबर दिए और फोन पर बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. 6 साल तक फोन पर बात करते रहे. मौका मिलते ही कभी-कभी मिल भी लेते थे. इस बात की जानकारी जैसे ही घर वालों को हुई, वे लोग विरोध करने लगे.

इस दौरान लड़की के परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे, इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से बात करते रहे. लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बालिग होने का इंतजार करती रही है. 3 दिन पहले वह 18 वर्ष की हुई तो विरोध के बीच उसने सभी बंधनों को तोड़कर नरकटियागंज से 17 किमी दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई और मंगलवार को हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचा ली.

इसे भी पढ़ें-39 लाख लेकर आशिक के साथ फरार हुई 2 बच्चों की मां, माथा पीट रहा पति

6 साल से बालिग होने का इंतजार कर रही थी. 3 दिन पहले बालिग हुई तो नरकटियागंज से 17 किमी दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई और यहां पर अपनी मर्जी से प्रेमी आदित्य पटेल से शादी कर ली- आंचल पटेल, दुल्हन

'हम दोनों एक दूसरे को 6 साल से प्यार करते हैं. अपनी मर्जी से शादी किए हैं. किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं था. अब हमलोग बहुत खुश हैं.'- आदित्य पटेल- दूल्हा

वहीं, इस शादी की चर्चा इलाके मे आग की तरह फैल गई. लोग लड़की के हिम्मत की दाद देने लगे. हालांकि लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन भी खोजते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए. स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद मान गए और इस शादी की रजामंदी दे दी.

इस बाबत जब पुलिस से पूछा गया तो उनका कहना है कि हमारे पास इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. अगर कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details