बिहार

bihar

बेतिया में पति और परिजनों ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पति फरार

By

Published : Aug 7, 2022, 6:03 PM IST

बेतिया में हत्या (Murder In Bettiah) का एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी. मारपीट घर बनवाने के लिए हो रहे बांस के बंटवारे के दौरान हुआ. पति की हत्या के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में महिला की पीट-पीटकर हत्या
बेतिया में महिला की पीट-पीटकर हत्या

बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर (Bettiah Crime News) आ रही है. जहां मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला में एक पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट (Wife Beaten To Death) उतारा दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच आरोपी पति घर से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें:पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया'

आरोपी पति घर से फरार:जानकारी के अनुसार घटना मझौलिया थाना क्षेत्र रतनमाला पंचायत वार्ड नंबर 17 का है. आरोप है कि शिक्षक चन्देश्वर साह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी रिंकी देवी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर घर छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के मायकेवाले को दी. सूचना मिलते ही मायके वाले अपनी बेटी के ससुराल पहुंच गए. इसके बाद पुलिस थाने में मामले की शिकायत की गयी. पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें:मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति

घर बनवाने के लिए हुआ विवाद:मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिंकी की उसके पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या की है. मारपीट घर बनवाने को लेकर हो रहे बांस के बंटवारे के दौरान शुरू हुआ. मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. आरोपी पति घर से फरार है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल कानून नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details