बिहार

bihar

बगहा में किसान की गंडक नदी में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम

By

Published : Apr 19, 2022, 10:50 AM IST

किसान
किसान

बगहा में एक किसान की नदी में डूबने से मौत (Farmer Died In Bagaha) हो गई. बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत से गेहूं काटकर घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया. हादसे की सूचना घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर-

बगहा: बिहार के बगहा में गण्डक दियारा (Farmer Died In Bagaha) पार पिपरासी प्रखण्ड की घटना है. प्रखण्ड के भीलोरवा गांव से एक किसान गेहूं की फसल काटने अपने खेत पर गए थे. गेहूं काटने के बाद लौटते समय कठहवा के समीप गंडक नदी के सोता में डूबने से मौत हो गई. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय MLC भी अस्पताल पहुंचे.


ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान


कैसे हुई घटना: एकप्रत्यक्षदर्शी किसान ने बताया कि यह घटना तब घटी, जब किसान दियारा स्थित अपने खेत से गेहूं की कटाई कर वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ लौट रहे अन्य किसानों ने कहा कि शाम के समय गण्डक नदी से सटे एक सोता में पानी की गहराई का पता नहीं चला. जिसके कारण किसान उसमें डूब गये. किसान की पहचान गांधीनगर निवासी 35 वर्षीय दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है. उक्त किसान को डूबते देख गेहूं काटकर आ रहे दियारा के लोगों ने शोर मचाया. जब तक कुछ लोग पहुंच कर उसे निकाल पाते तब तक देर हो चुकी थी. अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते ही डॉ. विनय कुमार ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह पिपरासी दियारा के भीलोरवा में अपनी फसल काटने गये थे. दियारा से वापसी के क्रम में कठहवा के पास नदी पार कर रहे थे. नदी पार करते समय डूब गये. मृतक किसान के तीन बच्चे हैं. जिनमें एक बेटा और दो बेटी हैं. किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही अस्पताल में एमएलसी भीष्म सहनी (MLC Bhishma Sahani) सहित दर्जनों लोग पहुंचे. एमएलसी ने बताया कि सरकार के द्वारा जो मुआवजा की राशि तय है, वो राशि मृतक के परिजनों को जल्द ही सौंपा जाएगा.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details