बिहार

bihar

बेतिया: अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा

By

Published : Oct 18, 2019, 6:53 PM IST

14 तारीख की शाम में ही पुलिस ने तीनों कारोबारियों को जेल भेज दिया था. 15 तारीख की सुबह कैदी मिट्ठू की तबीयत बिगड़ गई. जिसे बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कालेज भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने सड़क पर की आगजनी

बेतिया:जिले मेंमंडल कारा के कैदी मिट्ठू की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि पुलिस ने 14 तारीख की शाम शिकारपुर थाना अंतर्गत धांगड़ टोली से 60 लीटर चुराई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. तबीयत खराब होने की वजह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान हुई मौत
14 तारीख के शाम में ही पुलिस ने तीनों कारोबारियों को जेल भेज दिया था. 15 तारीख के सुबह में कैदी मिट्ठू की तबीयत बिगड़ गई. जिसे बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कालेज भेजा गया. जहां तीन दिन से कैदी की इलाज चल रही थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

हंगामा करते परिजन

हालात को सामान्य करने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते नरकटियागंज मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सड़क पर आगजनी कर धांगड़ टोली के ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्ठू की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस हालात को सामान्य करने में जुटी रही. वहीं, बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कालेज में कैदी का शव लेने कोई परिजन नहीं पहुंचा.

अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत

'मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगा पोस्टमॉर्टम'
एसपी जयंतकांत ने बताया कि कैदी मिट्ठू शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जहां पर उसकी इलाज चल रही थी. इलाज के दौरान मिठू की मौत हुई है. मामले में मेडिकल जांच टीम बैठाई जाएगी. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details