बिहार

bihar

Bettiah Crime: 'सर.. अश्लील हरकत करने के बाद पैसे देते हैं..मुझे नहीं जीना..' बेतिया में छात्राओं का फूटा गुस्सा

By

Published : Aug 12, 2023, 2:54 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:50 PM IST

बिहार के बेतिया के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं छात्राओं ने थाने का भी घेराव किया. सभी स्कूल के एक शिक्षक को फांसी दिए जाने की मांग कर रही थीं. इन छात्राओं को स्कूल के दूसरे शिक्षकों का भी समर्थन प्राप्त हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Teacher accused of indecent act with girl student
Teacher accused of indecent act with girl student

बेतिया: हंगामा कर रहीछात्राओं का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक के द्वारा एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया गया है. जब स्कूल में कोई नहीं था तो सर ने छात्रा को धोखे से स्कूल बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. इतना नहीं शिक्षक ने छात्रा के हाथों में पैसे थमा दिए. जब छात्रा ने अपनी एक सहेली से फोन करके फांसी लगाकर मरने की बात कही तो मामला संज्ञान में आया.

पढ़ें-Lakhisarai Crime : अश्लील VIDEO बनाकर ट्यूशन टीचर करता था छात्राओं को ब्लैकमेल, 5 साल से कर रहा था शोषण

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने पर फूटा गुस्सा: घटना शिकारपुर थानान्तर्गत नरकटियागंज की है, जहां आक्रोशित छात्राओं ने सड़क से लेकर थाना तक मार्च किया और शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की गई. घटना के बाद आरोपी शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गया है. आठवीं क्लास की एक छात्रा ने बताया कि छुट्टी के दिन सर फोन किए और छात्रा को बोले कि फॉर्म में कुछ गलती है, जल्दी आओ. लड़की ने तीन-चार बार कॉल करके कहा कि मैं नहीं आऊंगी तो शिक्षक धमकाने लगे. फिर वो एक घंटे बाद स्कूल पहुंची तो पूरा स्कूल खाली था. सर छात्रा को केबिन में ले गए. उसने कहा कि फॉर्म दे दीजिए जो गलती है सुधार कर देते हैं तो सर ने कहा इतनी जल्दी क्या है.

"उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. छात्रा की दादी उसे मामला दबाने के लिए कह रही थी. फिर छात्रा ने अपनी एक दोस्त को फोन कर फांसी लगाने का तरीका पूछा. छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के बाद सर ने उसके हाथ में पैसे थमा दिए और कहा कि तुम मेरे खिलाफ कुछ मत करना. लड़की पैसा फेंककर भाग गई. तीन साल से उसके साथ ऐसा हो रहा है. हम मांग करते हैं कि ऐसे शिक्षक को फांसी की सजा दी जाए."- छात्रा

'जूता मारकर हम उसे भगा देते': वहीं पुलिस स्कूल की प्रधानाध्यापिका को हिरासत में लिया है. शिक्षक की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी शिक्षक छात्राओं को स्कूल में अकेले बुलाकर अश्लील हरकत करता था. इसका भंडाफोड़ हो गया है. वहीं प्रधानाध्यापिका का कहना है कि अगर बच्चियों ने पहले हमसे कहा होता तो शिक्षक को जूता मार कर पुलिस के हवाले कर देते. वहीं बच्चियों का कहना है पिछले तीन साल में यह शिक्षक क्या क्या किया है अब भंडाफोड़ हुआ है.

"यह घटना रविवार को हुई लेकिन लड़कियों ने आज बताया. अगर सोमवार को ही हमें बता देती तो हमलोग उस शिक्षक को जूता से मारकर भगाते. रविवार को छात्रा को बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप है. हमारी मांग है कि ऐसे शिक्षक को निष्कासित किया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए."- प्रधानाध्यापिका

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details