बिहार

bihar

Bettiah News : रक्सौल रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार..ITBP का निष्कासित सब इंस्पेक्टर है आरोपी

By

Published : Jul 28, 2023, 10:42 AM IST

रक्सौल स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उसने रक्सौल स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया : बिहार के बेतिया से रक्सौल स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को रेल पुलिस ने बेतिया नगर के लालबजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है. गुरुवार की सुबह आठ बजे फोन से संदीप कुमार ने रक्सौल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें : भागलपुर स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

व्हाट्स एप मैसेज से दी थी धमकी : रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरा रेल महकमा सकते में आ गया और स्टेशन पर जांच पड़ताल शुरू हो गई. इसके बाद से रेल पुलिस अलर्ट मोड पर थी और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने अविलंब एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसके बाद जिस नंबर से धमकी भरा व्हाट्स एप मैसेज आया था. उसके मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर युवक को बेतिया के लाल बजार से गिरफ्तार किया गया है.

टावर लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी : रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि रेल टीटीई और टीसी लोगों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद मुजफ्फरपुर रेल जिला को हाई अलर्ट किया गया. इसके बाद स्पेशल टीम ने लाल बाजार से आरोपी की गिरफ्तारी की गई. पहले उसका लोकेशन मोतिहारी आ रहा था. उसने एक शख्स से बात किया था, उससे नाम पता का सत्यापन हुआ. तब जाकर गिरफ्तारी हुई. अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है.

"गिरफ्तार युवक संदीप कुमार इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस में सब इस्पेक्टर था. जिसे 2015 में निष्कासित कर दिया गया था. बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कल सुबह व्हाट्सएप मैसेज और फोन से रक्सौल रेलवे स्टेशन और थाना को उड़ा देने की धमकी दी थी."- उमेश कुमार, रेल डीएसपी, बेतिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details