बिहार

bihar

बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ा रही रेलवे, मजदूरी में लगाए गए बाल मजदूर

By

Published : Apr 7, 2020, 6:38 PM IST

रेल विभाग
रेल विभाग

बगहा में रेल विभाग के लिए लॉकडाउन और बाल मजदूरी कानून मजाक बन कर रह गया है. यहां रेल ट्रैक पर बाल मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम कराया जा रहा है. इन मजदूरों को ना तो मास्क पहनाया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का ख्याल रखा जा रहा है.

बगहा :पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बगहा रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के बावजूद बाल मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है और वह भी रेल पथ निरीक्षक की मौजूदगी में. जब उनसे एक निजी चैनल वाले ने बाल मजदूरी के बाबत सवाल किया तो उसपर वो भड़क गए और भला बुरा कहने लगे.

कानून की सरेआम उड़ रही धज्जियां
बगहा में रेल विभाग के लिए लॉकडाउन और बाल मजदूरी कानून मजाक बन कर रह गया है. यहां रेल ट्रैक पर बाल मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम कराया जा रहा है. इन मजदूरों को ना तो मास्क पहनाया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का ख्याल रखा जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अधिकारी के मौजूदगी में हो रही बाल मजदूरी
पूर्व मध्य रेल के रेल पथ निरीक्षक राकेश कुमार खुद मौके पर खड़े हो कर बाल मजदूरी और लॉकडाउन कानून को ताक पर रख उसकी धज्जियां उड़वा रहे थे. बता दें कि मुजफ्फरपुर गोरखपुर रेलखंड के बगहा रेलवे स्टेशन के पास गुमटी संख्या 50 स्पेशल पर रिप्लेसमेंट वर्क कराया जा रहा है.

बाल मजदूर

बाल मजदूरी के सवाल पर मीडियाकर्मी से उलझे अधिकारी
कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारी से जब एक निजी चैनल के संवाददाता ने बाल मजदूरी के बाबत सवाल पूछा तो अधिकारी उलझ गए और भला बुरा कहने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details