बिहार

bihar

कमर को बना रखा था कमरा... खरीदार बन पुलिस ने मांगी शराब तो यूं खोला 'ताला'

By

Published : Dec 7, 2021, 11:53 AM IST

पुलिस ने बगहा में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested in Bagaha) किया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय तरीके से उसे पकड़ा. उसके पास शराब के 48 टेट्रा पैक बरामद किये गये.

Bagaha police arrested Liquor smuggler
Bagaha police arrested Liquor smuggler

बगहा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) की समीक्षा बैठक के बाद से पुलिस काफी एक्टिव हो गयी है. शराब तस्करों की लगाम कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस इसके लिए अन्य कई हथकंडे भी अपना रही है. इसी बीच बगहा में एक ऐसी घटना घटी जिससे शराब कारोबारी डाल डाल तो पुलिस पात-पात की कहावत चरितार्थ हुई.

ये भी पढ़ें: बिहार-यूपी सीमा से 582 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक व उपचालक फरार

यहां पुलिस ने काफी नाटकीय तरीके से एक शराब कारोबारी को 48 बोतल शराब के साथ दबोच लिया. दरअसल, पुलिस को बगहा नगर थाना के हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi of Bagaha Nagar Police Station) मुहल्ले में एक शराब कारोबारी के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस ने मुकेश उर्फ पुनी साह के पास शराब खरीदार बन कर पहुंची थी. जैसे ही उसने अपने कमर से शराब निकाल कर दिया, पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जब थाने में जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके जैकेट के नीचे कमर में 48 पीस शराब के टेट्रा पैक मिले.

देखें वीडियो

वहीं, दूसरी तरफ शहर के स्टेट बैंक बगहा एक के पास कचरे में दर्जनों शराब की खाली बोतलें मिलीं (Liquor bottles found from garbage in Bagaha). इस जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. इसमें लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी अगली पीढ़ी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: बगहा में शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी, नशे की हालत मनरेगा के विकास मित्र गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details